Search
Close this search box.

पटना :अलग अलग स्थानों से मिले तीन शव ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

पटन सिटी इलाके में रविवार को तीन शवों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।मालूम हो कि दो शव आलमगंज थाना इलाके में मिले, जबकि तीसरा दीदारगंज थाना क्षेत्र के मारुफमंडी के समीप मिला। इनमें से दो शवों की पहचान नहीं हो सकी थी। 
आलमगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से दो अधेड़ का शव बरामद किया गया।






घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सुबह करीब साढ़े सात बजे एनएमसीएच के पूर्वी बाउंड्री के पास शव होने की खबर पर आलमगंज पुलिस पहुंची। आलमगंज के दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। 
पुलिस के अनुसार मृतक के दाहिने पैर के तलवा में जख्म के निशान हैं।






उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। इसी थाना क्षेत्र में दिन में तीन बजे गुलजारबाग सरस्वती मार्केट के पास से भी एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। पुलिस का मानना है कि वेशभूषा से वह भिखारी प्रतीत होता है। दोनों ही शवों की पहचान और मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

वहीं मारुफगंज मंडी में  ठेला चालक का शव मिला है ।जानकारी के मुताबिक मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित किराना मंडी मारुफगंज मंडी में रविवार की दोपहर ठेला चालक अशोक कुमार की मौत हो गयी। मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पचपन वर्षीय अशोक मंडी में ही ठेला चलाने का काम करता था। वह मूलरूप से बख्तियारपुर का रहने वाला था। ऐसा लगता है कि किसी बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।






पटना :अलग अलग स्थानों से मिले तीन शव ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!
× How can I help you?