सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,हिरासत में लिए गए संस्था के दो कर्मी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठगी की शिकार महिलाओं ने किया था एसपी को शिकायत

संस्था द्वारा कई महिलाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर लगाया गया चुना

मकान किराया पर देने से पूर्व कर ले सत्यापन :एसपी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रुपए ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही ठग गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। गिरफ्त में आये दोनों आरोपी धरन ग्रामीण विकास सेवा संस्थान भारत के बैनर तले बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फांसते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के धरमगंज मोहल्ले में छापेमारी कर फर्जीवाड़े का खुलाशा किया है।

छापेमारी के बाद गिरोह के सदस्यों के द्वारा सैकड़ों युवाओं को शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। हिरासत में लिये गये बहादुरगंज निवासी अशोक कुमार और समस्तीपुर निवासी शंभु राय से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को धरमगंज स्थित एक मकान में धरन ग्रामीण विकास सेवा संस्थान भारत के कार्यालय का उदघाटन किया गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने एसपी इनामुल हक मेगनु को संस्थान के द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने की जानकारी दी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन पुलिस टीम को जांच के लिये भेजा।

मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार और सुमेश कुमार को जांच के दौरान फर्जीवाड़े की आशंका हुई। इसके बाद दोनो को हिरासत में लेकर एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसबीच ठगी का शिकार हुए लोग भी एसपी कार्यालय पहुंच गए और शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दिसंबर माह में 20 से 25 हजार रूपये संस्था के कर्मी को देने की जानकारी एसपी को दी।

ठगी का शिकार लोगों ने बताया कि संस्थान के द्वारा इन्हे ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया था। वहीं एसपी ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किये जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है।

सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,हिरासत में लिए गए संस्था के दो कर्मी