किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ किशनगंज शाखा के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया।
समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों ने मांगे पूरी किए जाने को ले नारेबाजी भी की। गृह रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अमल किशोर यादव ने कहा कि हमारी मांगे जायज है।
सरकार को हमारी मांगे माननी चाहिए।हमें समान काम का समान वेतन दिया जाये एवं पुलिस बल के समान अवकाश दिया जाय। विभिन्न मांगों में पुलिस बल के जैसा ही समय-समय पर महगाई भत्ता दिया जाय।
गृहरक्षकों को सेवानिवृति राशि 1.5 लाख से बढाकर 5 लाख किया जाय, अनुग्रह अनुदान की राशि 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाय,प्रति वर्ष पुलिस बल के समान वर्दी भत्ता दिया जाय,कर्तव्य के दौरान दुर्घटना ग्रस्त एवं बिमार होने पर कर्त्तव्य भत्ता दिया जाय,मृतक गृहरक्षक के आश्रित का शैक्षणिक योग्यता आठवा पास ही रहने दिय जाय एवं अनुकम्पा का लाभ दिया जाए आदि मांगे शामिल है।
धरना के सचिव अशोक कुमार मंडल,संरक्षक गोपाल प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव वाहिनी के अन्य सदस्यों में रतन कुमार ,विपिन कुमार, सोनू कुमार, मोहम्मद शब्बीर,दिलीप कुमार यादव,साहिल,मुन्नी कुमारी, विभा कुमारी, संदीप कुमार यादव, शंभू रॉय आदि शामिल थे।