किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। बालूचुक्का के समीप बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 37 क्यू 4259 नंबर के अपाची बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की दो बोतल विदेशी शराब बरामद कर सिटी तेघरिया वार्ड नंबर आठ निवासी किशन कुमार पासवान और सुरेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 132