रामनवमी पर्व को लेकर 237 स्थलों पर दंडाधिकारी एंव पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रामनवमी पर्व 2025 को लेकर डीएम ने के अवसर प प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में रामनवमी पर्व 06 अप्रैल को मनाई जाएगी इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, वीसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पर्व के अवसर पर जुलूस में कतिपय असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक उन्माद वाले नारे लगाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश से कुल 237 स्थलों पर दंडाधिकारी एंव पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बैठक में सभी अधिकारियों ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिए:

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि:

रामनवमी 06 अप्रैल को मनाया जाएगा, और इस अवसर पर झंडा जुलूस निकाला जाता है। रामनवमी की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता विशेष है, अतः सभी को सचेत रहना आवश्यक है। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, यह कोर्ट का आदेश है, जिसका पालन अनिवार्य है। झंडा जुलूस में लगाए जाने वाले नारों का सत्यापन थाना स्तर पर किया जाएगा, ताकि कोई आपत्तिजनक नारा न लगाया जाए। वक्फ बिल को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, अतः स्थिति पर सतत निगरानी की आवश्यकता है। जुलूस के दौरान शोभायात्रा निकलती है, अतः संवेदनशील क्षेत्रों एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। मस्जिदें एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र सामान्यतः संवेदनशील माने जाते हैं, अतः अतिरिक्त निगरानी रखें। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। जनसाधारण से शांति एवं सहयोग की अपील की गई।

अपर समाहर्ता ने बताया कि:

विवाद वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी पदाधिकारी समय से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित हों, तथा पूरी सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें। वक्फ बिल के संदर्भ में भविष्य में प्रतिक्रिया उत्पन्न हो सकती है, अतः कम-से-कम एक से दो दिनों तक सतर्कता बनाए रखें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि:

ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मजिस्ट्रेट पदाधिकारियों पर जिला पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निकालने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है, और यदि किसी परमिटधारी जुलूस में कोई घटना घटती है तो जिम्मेदारी आयोजक पर होगी और कार्रवाई की जाएगी। शहर के विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। ड्रोन के माध्यम से छतों एवं अन्य जगहों पर भी निगरानी भी की जाएगी। जुलूस में शामिल वॉलंटियर्स (स्वयंसेवकों) की नाम, पता सहित सूची ली जा रही है ताकि समन्यव स्थापित किया जा सके। जुलूस किस समय निकलेगी, इसकी स्पष्ट जानकारी ली जाएगी और जुलूस के आगे व पीछे स्काउट्स की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

संवेदनशील स्थानों की पहचान कर, वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। शराब व अन्य नशा संबंधी गतिविधियों पर रोक हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया, ताकि अफवाहें फैलने से रोकी जा सकें। बिना परमिशन कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारी/दंडाधिकारी को सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि:

वर्तमान समय चुनाव का समय है, अतः छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले सकती हैं, इसलिए सभी पदाधिकारी अत्यधिक सतर्क रहें। वक्फ बिल के संदर्भ में धार्मिक जुलूस निकाले जाने की योजना की जानकारी मिली है, ऐसे में अतिरिक्त अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। कोई भी घटना घटने की स्थिति में अपने वरीय पदाधिकारी को तत्काल सूचना दें। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, साथ ही अश्लील गानों पर भी रोक रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की आवश्यकता हो तो तत्काल तैनाती की जाए। वक्फ बिल को लेकर बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा, और अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष को पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में स्थिति पर सख्त निगरानी रखने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उक्त पर्व के अवसर पर गुप्त सूचना संग्रहण करना स्थानीय पदाधिकारी का महत्वपूर्ण दायित्व होगा। यदि किसी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष से संपर्क स्थापित करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे। अगर किसी भी प्रकार के तनाव/ घटना होने की सूचना मिलती है अविलंब स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे।

उक्त पर्व के मौके पर समाहरणालय में 03.04.2025 से लेकर 07.04.2025 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या : 06456- 225152 है।

रामनवमी के अवसर पर अलग अलग जगहों पर से जुलूस निकाला जा रहा है जिसका रूट मैप तैयार कर लिया गया है। जुलूस जिन जिन जगहों से गुजरेगी वहां सुरक्षा कारणों से बिजली कट कर दी जाएगी।

जनता से अपील:

जिला प्रशासन आम जनों से शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि प्रशासन को सहयोग करें, और कानून-व्यवस्था का पालन करें। अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें।

बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, एवं मजिस्ट्रेट पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रखंड के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

रामनवमी पर्व को लेकर 237 स्थलों पर दंडाधिकारी एंव पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति