किशनगंज:जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ” दिशा ” की बैठक आयोजित,अलग अलग विभागो के कार्यों की हुई समीक्षा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

 सांसद डॉ मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में जिला परिषद के मेची सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ” दिशा ” की बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ- साथ चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। 

बैठक में शिक्षा विभाग के अंतर्गत किए गए कार्यवाही के अनुपालन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किशनगंज जिला अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई करने हेतु सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधन को सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांगा में अवस्थित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया गया है इसके भवन निर्माण के कार्य हेतु राज्य कार्यालय को भेज दिया गया है।

ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्वीकृती प्राप्त निजी विद्यालयों में 25% अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग श्रेणी के छात्रों का नामांकन हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को व्यापक प्रचार प्रचार करने का निर्देश दिया गया है तथा इसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से 10 फरवरी 2025 तक लिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नियमित शिक्षकों के लिए ऐच्छिक स्थानांतरण का प्रावधान है। शिक्षकों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत और अनियमितता के विरुद्ध जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उत्क्रमित विद्यालय पौआखाली, ठाकुरगंज में प्राधिकृत एजेंसी के आधार ऑपरेटर के द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लिए जाने का मामला संज्ञान में आया था इसकी जांच कर उक्त कर्मी को हटा दिया गया है। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय शीतल नगर का विद्यालय भवन आधा अधूरा रहने के कारण संबंधित प्रधानाध्यापक को विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।

सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल किशनगंज में अधिकांश परीक्षाओं का केंद्र निर्धारित किया जाता है इससे स्कूल के बच्चे की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होता है इसके अनुपालन में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा केंद्र के निर्धारण के क्रम में संबंधित विद्यालय से सहमति प्राप्त कर केंद्र का निर्धारण किया जाता है। बोर्ड की परीक्षा के क्रम में बच्चों की संख्या तथा आधारभूत संरचना से संपन्न विद्यालय को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षा केंद्र को चिन्हित किया जाता है तथा परीक्षा चयन समिति के निदेश के आलोक में बोर्ड की परीक्षा हेतु निर्धारित किया जाता है।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण – प्रधानमंत्री पोषण (मध्यान भोजन योजना) की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद द्वारा मध्यान भोजन योजना अंतर्गत भोजन की गुणवत्ता इत्यादि के संबंध में शिकायत प्राप्त होते रहने के संबंध में अवगत कराया गया।

 इसके संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्यान भोजन योजना अंतर्गत किशनगंज जिला कार्यरत स्वयंसेवी संस्था जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के द्वारा मध्यान भोजन योजना के द्वारा मध्यान भोजन का संचालन में बरती जा रही है अनियमितता एवं लापरवाही के दृष्टिगत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं जिला साधन सेवी, मध्यान भोजन योजना के द्वारा संयुक्त रूप से जांच के क्रम में पाई गई अनियमितता के संदर्भ में स्पष्टीकरण करते हुए उनके विपत्र की राशि की कटौती की गई है साथ ही चेतावनी दी गई है कि प्रत्येक कार्य दिवस निर्धारित मेन्यू के अनुरूप ससमय गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन आपूर्ति करना सुनिश्चित की जाए। 

जिला कृषि विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा के क्रम में किसानों को समय पर बीज नहीं मिलने तथा बीज/खाद वितरण में भेदभाव बढ़ते जाने का मामला प्रकाश में लाया गया इस संबंध में कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किसानों को सभी मौसम में समय अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग द्वारा बीज वितरण की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया गया है। 

किसानों द्वारा अपने पंजीकरण संख्या से ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत विभाग से उनके पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी/ डिमांड देकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। वितरण की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाता है। वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है। माननीय सांसद के द्वारा पंजीकरण के संबंध में स्थानीय किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता व्यक्त की गई है इस संबंध में कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला – सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को जागरुक एवं प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही सभी पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु पंजीकरण करने के संबंध में प्रोत्साहित किया गया है।

 सदस्य- सह- जिला पार्षद के द्वारा अवगत कराया गया कि दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धुबरी में कुछ दुकानें हैं जिनमें उर्वरक एवं बीज निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है, इसके संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों का संबंध कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, दिघलबैंक एवं कृषि विभाग के जिला स्तर के पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण/छापेमारी किया जा रहा है साथ ही दुबरी, दिघलबैंक अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण/छापेमारी किया गया है तथा जांचोप्ररांत एक उर्वरक अनुज्ञप्ति को रद्द किया गया है।

आयोजित बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किशनगंज जिला में कुल 10 पशु अस्पताल का निर्माण, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पूर्णिया द्वारा कराया जा रहा है जिसका अनुश्रवण विभाग द्वारा किया जाता है।

किसी प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना (आत्मा) के अंतर्गत पंचायत/ प्रखंड/जिला स्तर पर आयोजित होने वाले किसान मेला के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी साझा किया जा रहा है जिसका वीडियो यूट्यूब पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऑफिसर किशनगंज सर्च कर देखा जा सकता है। जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 2018-19 में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत कुल 200 परिवारों को प्रति परिवार 45 चूजा (28 दिन का) वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसे प्राप्त कर लिया गया है।

साथ ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत बिहार में गोकुल ग्राम का निर्माण बक्सर जिला के डुमरांव में निर्माणाधीन है तथा कृत्रिम गर्भाधान सुदृद्धिकरण योजना के अंतर्गत पूर्णिया में फ्रोजन सीमन बैंक का निर्माण किया गया है 

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समीक्षा के क्रम में सांसद के द्वारा किशनगंज के ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक के स्वास्थ्य केदो में प्रसव के लिए नगर के निजी अस्पतालों में रेफर किए जाने का मामला प्रकाश में लाया गया इस संबंध में सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सी-सेक्शन प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा संस्थागत प्रसव का लगभग 10 से 12% उच्च जोखिम वाले होते हैं, जिसके समुचित इलाज हेतु उच्च संस्थान या सदर अस्पताल एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाता है। 

सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मियों के लगातार अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी से स्पष्टीकरण पूछते हुए उसका वेतन अवरुद्ध किया जाता हैं।

 विधायक इजहारुल हुसैन द्वारा सदर अस्पताल किशनगंज में ट्रामा सेंटर का निर्माण की आवश्यकता व्यक्त की गई है इसके संदर्भ में सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल किशनगंज में ट्रामा सेंटर बनकर तैयार है मानव बल एवं उपकरण नहीं होने के कारण संचालित नहीं है 

आपूर्ति विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र समर्पित करने की सुविधा प्रदान की गई है। लाभुकों के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन देने हेतु किसी भी कंप्यूटर दुकान/ कैफे या स्वयं आवेदन दे सकते हैं। 

आईसीडीएस के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका एवं सहायिका के बहाली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई 

राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत ए. एच. सिलीगुड़ी तथा ए. एच. पूर्णिया द्वारा किए गए कार्यों के साथ साथ इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लघु सिंचाई विभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल अंत्योदय – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डिजिटल इंडिया भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, सांसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा संचालित प्री मैट्रिक,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना द्वारा दिए जा रहे हैं लाभ के बारे में बताया गया यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 से संचालित नहीं है। अन्यान्य में नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत पोआखाली, नगर पंचायत ठाकुरगंज, नगर पंचायत बहादुरगंज, एवं अन्य विभाग के द्वारा किए गए कार्यवाही एवं उनके अनुपालन के बारे में जानकारी दी गई।

समीक्षा के उपरांत  अध्यक्ष डॉ मोहम्मद जावेद ने सुझाव दिया कि बैठक में जो भी प्रश्न एवं उनके सुझाव दिए गए हैं उनको उच्चतम स्तर तक पहुंचाएं। साथ ही  अध्यक्ष ने लिखित प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा।

धन्यवाद ज्ञापन में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता द्वारा किया गया साथ ही बताया गया कि जो भी सुझाव मिला है उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही उसका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने समस्याओं से अवगत करवाया और कई सुझाव दिए।

बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, चारों विधानसभा क्षेत्र के  विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a comment

किशनगंज:जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ” दिशा ” की बैठक आयोजित,अलग अलग विभागो के कार्यों की हुई समीक्षा