खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत – नेपाल व बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस , एसटीएफ एवं एसएसबी के द्वारा लगातार मादक पदार्थों का सेवन करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
बावजूद इसके धंधे पर विराम नहीं लग रहा है । इसी कड़ी में एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के डी कंपनी कादोमनीजोत व सी कंपनी मदनजोत के जवानों ने गोपनीय सूचना के आधार फौदीजोत बाजार इलाके से नशीले पदार्थों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम विश्वजीत मंडल व विश्वरूप वैद्य है।
एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि एसएसबी जवानों फौदीजोत इलाके में एक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उक्त इलाके में दो व्यक्तियों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से 475 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद एसएसबी के जवानों ने ब्राउन शुगर जब्त करते हुए उक्त दोनों आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा पूछताछ व आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात जब्त ब्राउन शुगर व हिरासत में लिए गए दोनो आरोपी को फ़ांसीदेवा थाना के हवाले कर दिया।