किशनगंज/ सागर चंद्रा
152 वीं वाहिनी बीएसएफ के द्वारा बुधवार को भारत बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके में जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई । किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 152 वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने ‘‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस‘‘ मनाया। बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की हर साल 26 जून को विश्व मादक द्रव्य दिवस मनाया जाता है।
इस दिन को ‘नशा मुक्त भारत अभियान‘ के रूप में चिह्नित करने के लिए, भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में 152 वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा प्रहरियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय स्कूली छात्रों सहित सीमावर्ती आबादी के साथ अत्यधिक ऊर्जावान एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस मुद्दे पर जागरूकता के लिए बॉर्डर पर एक छोटा सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले नुकसान और हमारे समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।
मालुम हो की साइकिल रैली का उद्देश्य छात्रों सहित सीमावर्ती आबादी व सीमा प्रहरियों को नशा मुक्त समाज के महत्व और वे अपने समुदायों में मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं, के बारे में सूचित करना व शिक्षित करना था ।बता दे की भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की अंडर कमांड बटालियनों के जवान न केवल सीमा की रक्षा करतेे हैं, बल्कि उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा के गतिशील नेतृत्व में सीमावर्ती आबादी के बीच समयानुसार जागरूकता के लिए इस प्रकार की रैली का आयोजन भी करते रहे है।