Search
Close this search box.

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में लगेगा महाभोग,विश्व शांति के लिए होगी कामना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

काली मंदिर में लोडस्पीकर के माध्यम से शंख बजाकर नववर्ष का किया जाएगा स्वागत

अररिया /अरुण कुमार

  • नेपाल देश समेत अन्य कई राज्यों से भक्तगण पहुंचते हैं मंदिर, मां खड्गेश्वरी मंदिर को दिया गया भव्य रुप
    -मंदिर में भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए महिला व पुरूष पुलिस बल रहेंगे तैनात

नववर्ष को लेकर विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाएगा।इसके साथ ही नववर्ष को लेकर काली मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है।मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि नववर्ष यानी एक जनवरी सोमवार को भक्तों के जीवन की सुख समृद्धि के लिए मां खड्गेश्वरी महाकाली से कामना की जायेगी।मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगाया जायेगा।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

इसके साथ ही मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। मान्यता यह है कि नववर्ष के मौके पर नेपाल देश समेत अन्य राज्यों के भक्तगण भी मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचकर  मां काली व नानू बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।जिससे भक्तों का जीवन नववर्ष में मंगलमय बना रहे। साथ ही नानु बाबा के द्वारा रात्रि 12:00 बजे लोडस्पीकर के माध्यम से शंख बजाकर नववर्ष का स्वागत किया जायेगा।इस दौरान भाड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहेंगे।नानू बाबा के द्वारा सभी भक्तों का जीवन नववर्ष में मंगलमय बना रहे, इसके लिए मां काली से प्रार्थना भी करते हैं।वही काली मंदिर के भक्त हेमंत कुमार हीरा ने बताया की एक जनवरी को हजारों की संख्या में भक्तगण मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानु बाबा का आशीर्वाद लेनें के लिए पहुंचेंगे।मंदिर में आये भक्तों को परेशानी न हो इसके भाड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल तैनात रहेंगे।

मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में लगेगा महाभोग,विश्व शांति के लिए होगी कामना

× How can I help you?