Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज हनुमान मंदिर प्रांगण से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा.जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

 बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना रोड स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से आज अक्षत कलश यात्रा निकाली गई . जिसमें सैकड़ो की तादाद में स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा बहादुरगंज थाना रोड  स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर अस्पताल चौक होते हुए झांसी रानी चौक के रास्ते बमभोला चौक सहित अन्य मुख्य मार्गों से होकर पुनः वापस हनुमान मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।

पूरे शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम के नारों से शहर गुंजायमान रहा.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा नेता किशलय सिन्हा सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता कुमार अमित एवं गौरव चौधरी ने बताया कि अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सभी को अक्षत के माध्यम से निमंत्रण दिया जा रहा है।

वहीँ इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद संजय भारती,भाजपा नगर अध्यक्ष नविन झा, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, सितुल सिन्हा, सत्तू अग्रवाल,सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे.

किशनगंज :बहादुरगंज हनुमान मंदिर प्रांगण से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा.जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र 

× How can I help you?