एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वालें युवक पर कारवाई की मांग की है ।शनिवार को पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा की किशनगंज और पूर्णिया पुलिस को उनके द्वारा ट्वीटर एक्स पर धमकी मिलने की जानकारी दी गई थी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद कोई कारवाई अभी तक नही किया गया।

जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने डीजीपी , आईजी,गृह सचिव को पत्र दिया है ।उन्होंने कहा की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में अलग अलग जिलों का दौरा करता हूं और अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।

वही उन्होंने कहा की हमारी जान माल इज्जत आबरू दाव पर है और कोई कारवाई नही होना दुर्भ्यापूर्ण है ।उन्होंने कहा की बिहार पुलिस सिर्फ शराब ढूंढने में व्यस्त है जबकि मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई। श्री ईमान ने प्रशासन से अविलंब सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग