कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के उत्क्रित उच्च विद्यालय कन्हैयाबाड़ी में वित्त प्रभारी मु असलम के द्वारा विद्यालय के विकास कोष के खाते से फर्जी निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।इससे स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत आम जनों में रोष है।
इस संदर्भ में राजद के युवा नेता तनवीर उस्मानी ने कहा कि इस मामले को लेकर हाईस्कूल के एक अध्यापक के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज किया गया था। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर एक टीम गठित कर दोषी पर कार्रवाई नहीं कर मामले को रफा दफा कर दिया।उन्होंने कहा कि जाली हस्ताक्षर के बाद सरकारी राशि की निकासी के बाद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक को शिक्षा विभाग के द्वारा दो दो विद्यालय का प्रभार दिया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। उन्होंने उक्त शिक्षक को मध्य विद्यालय रंगामनी से भी हटाने की मांग जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है। बताते चलें कि अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी के वित्त प्रभारी के द्वारा फर्जी निकासी को लेकर बीते दिनों विद्यालय के एक अध्यापक के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन सूरज कुमार झा को आवेदन दिया गया था।
जिसमें कहा गया था कि उत्क्रित मध्य विद्यालय रंगामनी के प्रधानाध्यापक मु असलम जो उत्क्रित उच्च विद्यालय कन्हैयाबाड़ी मेंं भी वित्त प्रभार में है।इन के द्वारा विद्यालय के विकास कोष के खाते से विद्यालय प्रभारी राउफ आलम को बिना सूचना दिए तथा विद्यालय प्रभारी राउफ आलम के जाली हस्ताक्षर से 21दिसंबर को 39 हजार पांच सौ 92 रुपये की निकासी कर लिया गया था। विद्यालय के प्रभारी राउफ आलम को एसएमएस के माध्यम से पता चला था। शिकायत मिलने के बाद जांच टीम विद्यालय पहुंची थी और जांच टीम के द्वारा निकाली गई राशि वित्त प्रभारी को जमा करवाने की बात कहा कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया