पौआखाली (किशनगंज) रणविजय
अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज जिले के पौआखाली नगर पंचायत में भी अक्षत पूजन कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जय श्रीराम और माता जानकी के नारों और भगवान श्रीराम के भक्ति गीतों के साथ नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर से आयोजन के संयोजक संतोष साह और सह संयोजक पंकज सिंह, संजय सोमानी के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का श्रद्धालुओं ने फूलबाड़ी के समीप भव्य स्वागत किया गया।
जिसके उपरांत महिलाओं ने माथे पर कलश को सुशोभित कर नगर के लक्ष्मी चौक, चूड़ीपट्टी, फुलबाड़ी स्थित मिलन मंदिर, केलाबाड़ी, शीशागाछी मेला ग्राउंड होते हुए मुख्य सड़क होकर नानकार काली मंदिर, बाभन मंदिर,दुर्गा मंदिर का भ्रमण उपरांत पुनः हनुमान मंदिर में आकर पूजा आरती कर समापन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।
इनसे पहले नगर भ्रमण के दौरान कलश शोभायात्रा का महिलाए और पुरुष जगह जगह अक्षत कलश के स्वागत में खड़े नजर आए। इस दौरान राम धुन पर श्रद्धालु नाच झूम भी रहे थे. उधर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी थानाध्यक्ष रंजन यादव के निर्देश पर मुस्तैद नजर आए, सब इंस्पेक्टर मो अलहक जवानों के साथ शोभायात्रा में निगरानी बनाए हुए थें। बताते चलें कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है और अक्षत कलश यात्रा इसी का एकमात्र उद्देश्य है।
आयोजन के सफल निगरानी में विमल पोद्दार,कृष्ण कुमार कर्मकार,प्रदीप सिन्हा, दिलीप दास,शिवचंद्र शर्मा, पवन पाठक,अनूप माहेश्वरी, सुधीर यादव,राजू रावत, रॉनी सिन्हा,घनश्याम गुप्ता, मनोज साह आदि अन्य दर्जनों नागरिक मौजूद थें।