Search
Close this search box.

किशनगंज के टेढ़ागाछ में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

बुधवार को पुराना ब्लॉक स्थित सीमा सड़क किनारे अवैध रूप से रातों-रात मकान बनाया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर अंचल अधिकारी अजय चौधरी थानाध्यक्ष धनजी कुमार पंचायत सचिव व अन्य कर्मी के साथ लगभग रात के 9:00 बजे बुलडोजर से मकान को तोड़कर सरकारी जमीन को खाली कराया गया है।

मालूम हो कि टेढ़ागाछ में इन दिनों सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रखने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन सक्रिय हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार सरकारी जमीन अतिक्रमण कर अवैध रूप से घर बनाकर दुकान चलाने के कारण हमेशा सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन को खाली नहीं कराया जाता है। जिसकी वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुराना ब्लॉक एवं टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली सड़क पर भारी संख्या में सड़क किनारे छोटे-छोटे दुकान चल रही है।इससे सड़क पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों की प्रशासन से सरकारी जमीन को खाली कराने की मांग उठने लगई है।जिसके कराया प्रशासन सक्रिय होकर अतिक्रमण हटाने में जुट गई है।

किशनगंज के टेढ़ागाछ में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

× How can I help you?