Search
Close this search box.

किशनगंज :अग्नि शमन विभाग के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुधरा पंचायत स्थित +2 प्रोजेक्ट आजाद हाई स्कूल पोठिया में बिहार अग्निशमन सेवा के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोठिया थाना में प्रतिनियुक्त चालक बीरेंद्र कुमार ने आगलगी की घटना में छात्र को राहत व बचाव की जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि आगलगी के दौरान हमेशा धैर्य,चपलता व निर्भयता के साथ तत्काल सुलभ संसाधनों से आग पर काबू पाया जा सकता है।

वहीं रसोई गैस सिलेन्डर से होने वाली घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिलेन्डर में आग लगने के बाद उसमें बीस मिनट के अंतराल के बाद ही विस्फोट होता है।इस कीमती बीस मिनट के दौरान उपलब्ध बाल्टी को सिलेन्डर में लगी आग पर जोर से ढक दिया जाए तो उसपर काबू पाया जा सकता है।साथ ही सूती कम्बल से सिलेंडर को ढकने से आग पर काबू पाई जा सकती है।

वहीं भोजन पकाने से पूर्व गैस पाइप को भींगे कपड़े से पोंछ लेने पर इस बात का पता चल जाता है कि उसमें कहीं लिकेज तो नहीं।उन्होंने कहा कि अगलगी के तीन मुख्य कारणों में उच्च ताप,हवा व ईंधन जिम्मेवार होते है।विभिन्न अन्य कारणों से अगलगी की घटना एवं उसमें बरती जाने वाली सतर्कता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कल-कारखानों,दुकानों,होटलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अग्नि निरोध निवारण की व्यवस्था रखने,जलती माचिस की तीली,सिगरेट,बीड़ी का टुकड़ा न फेंकने,फूस की झोपड़ी को मिट्टी व गोबर से लेप कर रखने, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब की व्यवस्था, विद्युत तार अधिक लोड न देने आदि जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई।साथ ही विद्यालयी बच्चों को बताया गया कि आप सभी इन तमाम बातों को अपने अपने अभिभावकों व समाज मे जाकर बताएं ताकि लोग इसके प्रति अधिक से अधिक जागरूक हों।
इस दौरान विद्यालय के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहें।

किशनगंज :अग्नि शमन विभाग के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

× How can I help you?