Search
Close this search box.

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला के द्वारा की गई नीलाम पत्र वादों की समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

समाहर्त्ता,किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा बुधवार के अपराह्न में एनआईसी कक्ष में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक आहूत की गई।


नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवंटित सर्टिफिकेट(नीलाम पत्र) केस में वसूली/ निष्पादन की समीक्षा की गई। ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि की समीक्षा भी हुई ।सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया,ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।


सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि नीलाम – पत्र वाद की सुनवाई कर वाद का निष्पादन कराएं तथा नियमित रूप से रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करवाना सुनिश्चित करेंगे। विशेष अभियान के माध्यम से भी रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करने का निर्देश हुआ तथा सभी अधियाची पदाधिकारी /बैंकर्स को अपने नीलाम पत्र पदाधिकारियों के कार्यालय में जाकर प्रत्येक सप्ताह निश्चित रूप से रजिस्टर x एवम ix का मिलान कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही,बड़े बकायदारो की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।


समीक्षोपरान्त पाया गया कि नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा जिलान्तर्गत आवंटित कुल 10380 ऑफलाईन वादों के विरुद्ध 3290 वादों का ऑनलाईन पोर्टल पर समावेशन किया गया है। समाहर्ता द्वारा खेद व्यक्त किया गया एवं एक सप्ताह के अन्दर सभी नीलाम पत्र वादों का ऑनलाईन समावेशन करने हेतु निदेशित किया गया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला के द्वारा की गई नीलाम पत्र वादों की समीक्षा

× How can I help you?