किशनगंज:सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजय करोल दुसरी बार शनिवार को पूजा अर्चना करने शहर के प्रसिद्ध लाइन बुढ़ि काली मंदिर पहुंचे।न्यायमूर्ति श्री संजय करोल ने दोपहर करीब दो बजे बूढ़ी काली मंदिर पहुंचकर मां काली का दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना किया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर सुबह से ही मंदिर में तैयारी की जा रही थी और प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मंदिर में मौजूद थे और सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।

बता दे इसी साल न्यायमूर्ति श्री संजय करोल 28 जनवरी को बुढ़ि काली मंदिर आये थे मां बुढ़ि काली का दर्शन और पूजार्चना किया था वहीं दूसरी बार शनिवार को मंदिर पहुंचकर मां का पूजा अर्चना किया।28 जनवरी को जब मां के दर्शन के लिए आए थे उसे वक्त पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे वही इस बार सुप्रीम कोर्ट के जज है।न्यायमूर्ति श्री संजय करोल ने बताया दूसरी बार मां के दर्शन के लिए किशनगंज आए हैं।
न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर किशनगंज न्यायालय के डिस्ट्रिक्ट जज,एडीजे-2, सीजीएम, एसडीएम, एसडीपीओ, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता अंचल अधिकारी सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मंदिर परिसर में मौजूद थे।