किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को जदयू जिला कार्यालय किशनगंज में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया गया। जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ किशनगंज की तरफ़ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू जिला मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जदयू जिला महासचिव बाबर आलम,जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम, गुलाम महफूज,राजदां हसन, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष मास्टर अमानतुल्लाह, मोहम्मद शाद नगर सचिव, मौलाना फैजान , इंतखाब नईमी,अकरम राही सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल पूरे देश में 23 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 को हुआ था। चौधरी चरण सिंह हमेशा किसान आंदोलन से जुड़े रहे और हमेशा किसानों के हित के लिए काम किया। मंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए अनेकों काम किए।यही वज़ह है उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय कृषि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लगातार किसानों के हितों के लिए काम कर रहे हैं। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के प्रति सौतैला व्यवहार कर रही हैं। देश के किसानों की प्रमुख मांग न्युनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाए पर केन्द्र की मोदी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी ने भी अपने विचार रखे।