टेढ़ागाछ/ किशनगंज/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत स्तिथ वार्ड नंबर 01 स्थित फुलबाड़ी में शनिवार को शाह आलम के पुवाल के ढेर में अचानक आग लगने से आफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस आगलगी में पुवाल का ढेर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आगलगी की खबर सुनते ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए।
इस बीच ग्रामीणों ने अग्निशमन की टीम को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर फतेहपुर एवं टेढ़ागाछ थाना से पहुँची अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पायी। जबतक अग्निशमन टीम घटना स्थल पर पहुंचती तबतक देर हो चुकी थी। इस आग लगी में पुवाल का देर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।हाटगाँव पंचायत में पुवाल के ढेर में आग लगने की यह दूसरी घटना है।हालांकि इस आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।