जिला शिक्षा परियोजना के द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि  

शहर के बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा परियोजना के द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम में अलग अलग विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान ,दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री सहित अन्य विषयों पर एक से बढ़ कर एक मॉडल बनाए गए थे ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बच्चो द्वारा बनाए गए मॉडल का जायजा लिया साथ ही मॉडल से संबंधित जानकारी भी उनके द्वारा ली गई ।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चो के प्रयास की सराहना की । श्री गुप्ता ने कहा की बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है बस उसे निखारने की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा की जिला स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा जायेगा। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन इन्हेसार राही ने किया। 

जिला शिक्षा परियोजना के द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना कार्यक्रम का किया गया आयोजन