सार्वजनिक शिव मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन,अक्षत कलश यात्रा निकलाने को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया थाना परिसर से सटे सार्वजनिक शिव मंदिर पोठिया के प्रांगण में राम मंदिर अयोध्या अक्षत समिति जिला इकाई द्वारा बैठक आहूत की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूजित अक्षत कलश यात्रा पर चर्चा,व अयोध्या में राम लला प्रतिष्ठान के दिन मंदिरों में कार्यक्रम आयोजन रहा।इस दौरान उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने व अयोध्या से आई पूजित अक्षत को प्रखंड के सभी श्रद्धालुओं के घर घर तक पहुंचाने हेतु प्रखंड समिति का गठन किया गया।

जिसमें सत्यनारायण सिंह को खण्ड पालक,व विद्यानंद मेहता को प्रखंड संयोजक का दायित्व सौंपा गया।साथ ही राजेश किस्कू,मनोज अग्रवाल व चन्दन झा को सह संयोजक का दायित्व समिति द्वारा दी गयी।उक्त बैठक के दौरान बनाई गई समिति 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे और अयोध्या से आये चावल (पूजित अक्षत) को घर घर जाकर वितरण करेंगे।

इस दौरान समिति के जिला सहसंयोजक माधव त्रिपाठी ने बताया कि राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से 28 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी तक घर-घर अक्षत (चावल) वितरण करने का अभियान जारी रहेगा।इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम जिला सह संयोजक संजय सिंह,पंकज झा,संजीत साह,अमन साह सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें।

सार्वजनिक शिव मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन,अक्षत कलश यात्रा निकलाने को लेकर हुई चर्चा