जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पोठिया प्रखंड अंतर्गत छतरगाछ बाजार में जदयू पार्टी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो सलमान ने किया, वहीं मंच संचालन जदयू नगर अध्यक्ष किशनगंज डा नूर आलम कर रहे थे।

जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर लोगों ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पिछले 18 सालों की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा किए।ये नीतीश कुमार का ही कमाल है कि बिहार जैसे बीमारू राज्य को आज उन्होंने देश का सबसे तेज गति तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। बिहार में जो भी विकास हो रहा है वो सब अपने संसाधनों से हो रहा है।जबकि केन्द्र की मोदी सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर केन्द्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करती है तो बिहार नई ऊंचाईयों को छुएगा। केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ जुमले बाजी करती है जबकि नीतीश कुमार जो वादा जनता से करते हैं उसको पूरा करते हैं।कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,जदयू जिला महासचिव जहीर आलम, जदयू युवा सचिव सह मुखिया नवेद आलम उर्फ राकी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पोठिया जलालुद्दीन क़ादरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नसीम अख्तर, मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी, मास्टर रेहान रहमानी, रिजवान एकबाल, मखदूम आलम, सरपंच अजहरुद्दीन, किशनलाल शर्मा, आदिल रब्बानी,अजमल अख्तर,नईम अख्तर, नाजिम, जीशान अहमद, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन