किड्जी व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया 12वा स्थापना दिवस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किड्जी व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के द्वारा 12 वा स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत एवम अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।शहर के दिगंबर जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो के द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर अभिभावक और अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए ।विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी ने शिक्षा के स्तर को और आगे बढ़ने का संकल्प लिया ।अतिथियों के द्वारा भी विद्यालय के कार्यकलापों की सराहना की गई और हर संभव मदद का भरोसा दिया गया ।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मनोवर रिजवी ने कहा की बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ अच्छा संस्कार देना विद्यालय का उद्देश्य है ।इस अवसर पर वरिष्ट चिकित्सक डॉ मोहन लाल जैन ,तनवीर अहमद ,रीजनल मैनेजर अंशु सिंह ,प्रोभजूत कौर ( Zonal Academic Head Zee Learn),आभा जालूका ( Zonal Academic Manager Mount Litera Zee School),जयेश मेनन ( Territory Sales Manager)त्रिटिप कुमार दास (Director Mount litera zee School Purnia),टोनिया  राय (principal kidzee and Mount litera zee School सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

किड्जी व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया 12वा स्थापना दिवस