किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की महानिरीक्षक सूर्य कांत शर्मा के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्रविरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके । उसी क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 152 बटालियन के बीओपी डांगीपारा के जवानों 01 बांग्लादेशी नागरिक, मोहम्मद अब्बू बक्कर (19 वर्ष) पुत्र मोहम्मद मल्लिक, निवासी विल-पिपल डांगी, पीओ-मोनाटोली, पीएस-हरिपुर जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में आईबी पार करने की कोशिश कर रहा था।
गहन तलाशी लेने पर, बीएसएफ पार्टी ने उसके कब्जे से 60 बोतल फेंसेडाइल सिरप, 01 मोबाइल फोन चार्जर सहित और 100 बंगलादेशी टका जब्त किया । पूछताछ के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद अब्बू बक्कर ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2015 में हिली सीमा से जम्मू कश्मीर गया था जहां पर वह मजदूरी करता था। अब वह जम्मू कश्मीर से वापस आया है । वह भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहा था तो बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उसे गिरफ्तार कऱ लिया। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ थाना गोलपोखर को सौंप दिया गया है ।
वही एक अन्य मामले में मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के दखिन दिनाजपुर जिले में तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 132 बटालियन बीएसएफ के बीओपी के.सी. गाछ के जवानों ने 01 बांग्लादेशी नागरिक, अबैदुल (30 वर्ष), पुत्र मुमताज मिंया (मोटा मिया), गांव-बोरोबाकल, जिला-भामनबेहरा, पोआ.-सोलपुर, पीएस-भाम्सनबेरिया, (बांग्लादेश) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में आईबी पार करने की कोशिश कर रहा था। गहन तलाशी लेने पर, बीएसएफ पार्टी ने उसके कब्जे से 260 बांग्लादेशी टका और 01 वायर कटर बरामद किया ।
गिरफ्तार घुसपैठिए को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।वही सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्रविरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 68 मवेशी, 1615 बोतल फेंसिडिल सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किये गये सामान की कुल कीमत 17,01,205/-रूपये आंकी गई है । बीएसएफ सभी सामानों को जब्त कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।