किशनगंज :आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में संचालित समेकित बाल विकास परियोजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका के नेतृत्व में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के अभिभावक, वार्ड सदस्य एवं सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

वहीं, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।मुख्य रूप से सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, वार्ड सदस्यों एवं समाजिक अंकेक्षण कमेटी के सदस्यों ने आंगनवाड़ी केंद्र की आधारभूत संरचना, स्वच्छ पेयजल, स्कूल पूर्व शिक्षा कीट्स, पोषाहार के वितरण, पोषण ट्रैकर के प्रगति, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रगति पर समीक्षा,बच्चों एवं माताओं को दिए जाने वाले टीकाकरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ निशा कुमारी ने बताया कि इस वर्ष जून व दिसंबर के 20 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित योजनाओं में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

वहीं, सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से आमजन को आंगनबाड़ी केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाती है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए विभाग ने पूर्व से ही सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के गठन हेतु दिशा निर्देश जारी की गई है।जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड समन्यवयक रोहन कुमार मण्डल, महिला पर्यवेक्षिका इंदु कुमारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, जीविका, आशा एवं ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

किशनगंज :आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित