अररिया : स्कूल परिसर में शिक्षिका और छात्रा के परिजनों के बीच हाई भोल्टेज ड्रामा, मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिला मुख्यालय के चर्चित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में शिक्षिका शालिनी प्रिया द्वारा एक छात्रा को अपशब्द बोलते हुए मारने का मामला प्रकाश में आया हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा ने एक शिक्षिका से मोबाइल लेकर सारी बाते अपने परिजन को बताई। सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंच गए। छात्रा के परिजन को देख शिक्षिका शालिनी प्रिया ने अपने पति को फोन कर विद्यालय बुला लिया।

जहा शिक्षिका के पति के विद्यालय पहुंचने के बाद वह 112 की पुलिस को फोन कर सारे मामले की जानकारी दें कर विद्यालय बुला लेते हैं और एक बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा विद्यालय परिसर में दोनों परिजनों के बीच हो जाता है।


इस संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है यह जानकारी आपसे ही मुझे मिल रही है तत्पश्चात उन्होंने उक्त स्कूल के हेड मास्टर से बात की तो उनको सारे मामले की जानकारी हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जो उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

अररिया : स्कूल परिसर में शिक्षिका और छात्रा के परिजनों के बीच हाई भोल्टेज ड्रामा, मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम