Search
Close this search box.

ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

सोमवार सुबह बेलवा रामगंज मुख्य सड़क स्थित आजाद हाई स्कूल पोठिया के समीप ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर चालक की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना तब घटी जब सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजे ट्रेक्टर चालक हाई स्कूल मोर के समीप एक गड्ढे में मिट्टी अनलोडिंग कर रहा है।

इसी दौरान चालक का नियंत्रण खो गया,ओर ट्रेक्टर पलटी खा गई,जिसमे ट्रैक्टर चालक मनोज तिवारी बुरी तरह दब गए,इधर हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे मगर ट्रेक्टर चालक को ट्रेक्टर से काफी प्रयास के बावजूद नही निकाल पाए,तकरीबन 20 मिनट के बाद जेसीबी के सहारे चालक को बाहर निकाल आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने चालक मनोज तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मुआयना किया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि ट्रेक्टर चालक मुख्य रूप से सीतामढ़ी के बेल्सन के स्थाई निवासी है,जिनका विवाह पोठिया थाना क्षेत्र के बुधरा पंचायत स्थित वर्मन टोला में हुई है।

शादी के बाद से मृतक चालक मनोज तिवारी यहीं रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहें थे।मृतक मनोज तिवारी अपने पीछे पत्नी सहित 2 बेटा व एक बेटी को छोड़कर चले गए।जिनका भरण पोषण अब कैसे होगा व मृतक के मौत पर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

× How can I help you?