किशनगंज /पोठिया
अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है,लेकिन फिर भी अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है।धड़ल्ले से जिले में अवैध बालू खनन का खेल जारी है।इसी क्रम में रविवार देर शाम छत्तरगाच्छ कैम्प प्रभारी चंदन कुमार व ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने छापेमारी कर तीन ट्रक को खानकाह से जब्त किया है।
हालांकि सभी चालक फरार हो गए।घटना पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाच्छ कैंप के समीप की है।प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से बालू खनन कर ट्रक के माध्यम से ले जाया जा रहा है।
सूचना के तुरंत बाद अधिकारी छापेमारी करते हुए घटनास्थल छत्तरगाछ खानकहा के समीप पहुंचे।जहां से तीनों ट्रक को जब्त कर लिया गया।इस संबंध में कैंप प्रभारी ने बताया कि जप्त तीनो बालू लदे वाहनों को सुरक्षित रखा गया है।खनन अधिकारियो द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं।