टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच सोमवार को झाला एवं सुंदरी कुर्साकाटा टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस झाला की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं झाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 85 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुंदरी कुर्साकाटा की टीम ने महज 8 ओवर दो गेद खेलकर 5 विकेट खोकर 91 रन ही बनाकर मैच जीत हासिल किया।
इस तरह से सुंदरी कुर्साकाटा की टीम ने 5 विकेट से यह मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है । वही सुंदरी कुर्साकाटा टीम के तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट एवं 37 रन का योगदान अखिलेश कुमार ने दिया। अखिलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केसर मार्बल्स टेढ़ागाछ के द्वारा दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। वही डॉ नैयर आलम के तरफ से मेडल देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट के आयोजक शंकर भारती एवं मुन्ना की भी मैच का आनंद ले रहे थे। वही इस मैच में कंमेंट्री की भूमिका एमपी आलम एवं रुबाब आलम निभा रहे थे। अंपायरिंग की भूमिका में शंकर भारती एवं नकीर आलम निभा रहे थे। स्कोरिंग की भूमिका रंजीत कुमार एवं अभिषेक निभा रहे थे।