किशनगंज /प्रतिनिधि
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बता दे की हर साल 18 दिसम्बर को पूरे विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, पूर्व मुखिया मुदस्सिर आजाद उर्फ छोटे शामिल रहे।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने अपने विचार रखे। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यकों की हितों की रक्षा के लिए किए गये कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति अल्पसंख्यक आयोग के गठन के लिए आभार प्रकट किया।गौरतलब हो की यूनाइटेड नेशन द्वारा 18 दिसम्बर 1992 को हर साल 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। जदयू प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यक समाज से अपने हितों की रक्षा के लिए सजग रहने की अपील की।कार्यक्रम में होली विजन स्कूल के डायरेक्टर साबिर आलम, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष कासलेवाल,मुखिया उमेश यादव, सरपंच इब्राहीम, समिति सदस्य तहमीद, मुखिया इस्लामुद्दीन, जदयू जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, जदयू युवा जिला अध्यक्ष इन्जिनियर मसूद आलम, पूर्व मुखिया उबैदुल्ला, जदयू जिला उपाध्यक्ष मजलूम हक, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही,जदयू जिला महासचिव आशिष सरकार,फैज तलब सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।