अररिया /बिपुल विश्वास
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है. इस दिन को अधिक भव्य बनाने के लिए भारतीय रेलवे भक्तों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रही है. इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और भव्य उद्घाटन के अगले 100 दिनों तक चलेगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पवित्र शहर की यात्रा करवाई जा सके.
फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से एक लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की जोगबनी,फारबिसगंज समेत जिला में अररिया और कुसियार गांव समेत सहित प्रमुख शहरों से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. विधायक श्री केसरी ने कहा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है
22 जनवरी की तारीख के मद्देनजर श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी तादाद में पहुंचने की संख्या को देखते हुए रेलवे भी कमर कसकर मुस्तैद है.देशभर से अयोध्या के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से एक लाख लोग जाएंगे. इस को लेकर लगातार जनसंपर्क चला कर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है.