किशनगंज /टेढ़ागाछ/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ में सार्वजनिक शौचालय का उद्धघाटन जीप सदस्य द्वारा किया गया।ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड नं०-01 स्थित फुलबाड़ी गांव में जिला परिषद अंश से बने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन शुक्रवार को विधिवत फीता काट कर किया गया।इस मौके पर पूर्व सरपंच अयूब आलम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ 5 लाख 35 हजार की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया।
इस दौरान पूर्व सरपंच अयूब आलम ने कहा कि फुलबाड़ी गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। शौचालय का निर्माण होने से गांव के लोगों को शौच करने में सुविधा होगी। उन्होंने लोगों से इसका उपयोग करने व इसे स्वच्छ रखने की अपील की। उद्घाटन समारोह में वार्ड सदस्य सहिरउद्दीन, ज़फर आलम, गुल मोहम्मद, अहमद हुसैन, सतीब आलम, इसहाक आलम,अताउर रहमान, अबु तौकीर और सुलेमान शामिल थे।