किशनगंज :उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेश्वर में पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

बिहार राज भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में पांच दिवसीय शिविर का समापन समारोह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेश्वर में धूमधाम से संपन्न हुआ। जहां उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के द्वारा बच्चों को दीक्षा उपरांत स्कार्फ प्रदान किया गया एवं स्काउट गाइड के द्वारा पिरामिड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी मनमोहक रहा। वहीँ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने कर कमलों से स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में मौजूद छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किये।

वहीँ शिविर प्रधान के रूप में मौजूद जिला प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी एवं प्रदीप कुमार साह ने स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे कि अनुशासित व्यक्ति ही समाज को दिशा दे सकता है. आप देखते होंगे लिखा रहता है अनुशासन ही देश को महान बनाता है ,उसी कड़ी में स्काउट गाइड अनुशासित होकर समाज में अपनी सेवा के भाव से जाने जाते हैं। समाज के लोग स्काउट गाइड को आदर और स्नेह की दृष्टि से देखते हैं।

विकट परिस्थिति में स्काउट गाइड हंस कर समाज की सेवा करते हैं। वहीँ प्रधानाध्यापक के द्वारा आशीर्वचन स्वरूप चंद शब्दों से संबोधित करते हुए शिविर समाप्ति की घोषणा गई साथ ही साथ शिविर प्रधान द्वारा झंडा अवतरण कर, राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्ति की गई।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेश्वर में पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन