अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज सहरसा दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन परिचालन की मांग अररिया सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा संसद में उठाए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई हैं. राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 14 -15 वर्षों से इस रेल खंड पर आमान परिवर्तन कार्य चल रहे हैं.
केंद्र में भाजपा की सरकार है और अररिया सांसद प्रदीप सिंह अपने ही सरकार से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं जो काफी दुखद बात हैं.उन्होंने कहा सीमांचल का इलाका रेलवे के विकास से कोसों दूर है पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में इस इलाके से लंबी दूरी की दो ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी. उसके बाद आज तक एक भी गाड़ियां भाजपा सरकार में इस इलाके को नहीं मिली हैं. उन्होंने कहा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में जोगबनी से दिल्ली और जोगबनी से कोलकाता के लिए ट्रेन की घोषणा हुई जिसका परिचालन अभी भी हो रहा हैं.
उसके बाद एक भी लंबी दूरी की ट्रेन इस इलाके से भाजपा सरकार में नहीं चली. उन्होंने कहा अररिया के भाजपा सांसद को ट्रेन परिचालन के लिए मांग करनी पड़ रही है जबकि इसके लिए तो रेल मंत्रालय पूर्ण रूप से उदासीन है और लोगों की मानें तो इसके पीछे भी गहरी राजनीति प्रतीत होती हैं. उन्होंने कहा अररिया सांसद लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा जिस प्रकार से अमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद भी अररिया सांसद प्रदीप सिंह को संसद में ट्रेन परिचालन की मांग करनी पड़ रही है यह काफी दुखद हैं .उन्होंने कहा केन्द्र सरकार को चाहिए सीमांचल मिथिलांचल को जोड़ने वाली इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन जल्द से जल्द शुरू करें. सीमांचल का इलाका रेलवे के विकास से ओशो दूर है. भारत नेपाल सीमा को देश के अन्य इलाकों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार को कार्य करनी चाहिए.