किशनगंज /प्रतिनिधि।
राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सर सी. वी. रमन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 (विज्ञान) और श्री रामानुजन प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 (गणित) में किशनगंज के नव शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों” आयुष सिन्हा, पिता श्री मनीष सिन्हा निवासी मोतीबाग वार्ड संख्या-07 ने विज्ञान एवं गणित में जिले में क्रमश: प्रथम (01) एवं तृतीय (03) स्थान हासिल किया है।

।वही विद्यालय की छात्रा ताइफा फहीम ने विज्ञान एवं गणित में जिले में – क्रमशः, तृतीय (०३) एवं पंचम (05) है (स्थान) प्राप्त कर समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।आयुष एवं ताईफा के प्रथम स्थान हासिल करने पर उनके परिजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है और सभी ने आयुष को सफलता के लिए बधाई दी है ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा की यह उपलब्धि उनकी अथक परिश्रम और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का प्रमाण है।