किशनगंज :बीडीओ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि

सोमवार को टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में टेढ़ागाछ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें 12 पंचायत के प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया।इस दौरान बीडीओ ने संबंधित कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान द्वारा यूजर चार्ज संग्रह हेतु सभी स्वच्छता कर्मियों को टारगेट दिया गया। साथ ही डब्लूपीयू एवं सोख्ता निर्माण कार्य,जियोटेग एवं अन्य कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराते हुए नियमित स्वच्छता कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। इस बैठक में स्वच्छता बीसी जितेंद्र मंडल व पंचायत के पंचायत सचिव, विकास मित्र स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।

किशनगंज :बीडीओ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित