टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में सोमवार को टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा सुपर लीग मुकाबला कालियागंज एवं दबंग दहीभात के बीच खेला गया। जिसमें टॉस कलियागंज के कप्तान सकीम आलम जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर 118 रन बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दबंग दहीभात की टीम नौ विकेट खोकर 104 रन बना पाई और ये मैच 14 रनों से कलियागंज की टीम जीतकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच में सोनू ने अपनी टीम के लिए हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दो विकेट के साथ 30 रनों का योगदान दिया। सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन शंकर भारती एवं मुन्ना किंग के द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग की भूमिका नकीर आलम एवं वकील आजाद निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका रुबाब आलम एवं नोबहार आलम, कंट्री की भूमिका में मुन्ना किंग एवं एमपी आलम निभा रहे थे।