ठिठुरन भरी ठंड से जीना हुआ दुश्वार ,गर्म कपड़ों के दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सीमावर्ती किशनगंज जिले में ठिठुरन भरी ठंड से लोग परेशान है ।सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने की वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।मालूम हो की सोमवार को भी दोपहर के बाद लोगो को भगवान भास्कर के दर्शन हुए। इससे पूर्व सड़को पर सन्नाटा छाया रहा ।घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गई है ।सड़को पर एक्का दिक्का वाहन ही चलते दिखे।इधर बढ़ते ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों के दुकानों पर लोगो की भीड़ देखी गई ।

शहर के फूट फाट पर गर्म कपड़ों की दुकान सज चुकी है जहा लोग जरूरत के मुताबिक कपड़े खरीद रहे है ताकि ठंड से बचा जा सके ।मालूम हो की हैसियत के अनुसार शहर वासी गर्म कपड़े खरदीदते दिखे ।

फूट फाट पर लगे दुकानों पर गरीब तबके के लोगो की जहां भीड़ देखी गई वही मॉल और कपड़े के शो रूम में धनाढ्य वर्ग के लोग जैकेट,स्वेटर, शॉल सहित अन्य कपड़े खरीदते दिखे ।गर्म कपड़ों के दुकानों पर उमड़ी भीड़ से दुकानदार प्रसन्न है ।ठंड को देखते हुए दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है ।

ठिठुरन भरी ठंड से जीना हुआ दुश्वार ,गर्म कपड़ों के दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़