जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज जदयू प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ सह मुखिया नवेद आलम उर्फ राकी एवं इंतखाब नईमी के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास 1-अन्ने मार्ग में मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र सौंपा।
श्री आलम ने बताया की मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।किशनगंज जिले में खरीफ विपणन मौसम बर्ष 2023-24में अधिप्राप्ति एवं धान कुटाई उसना एवं अरवा राईस मिल क्षमता अनुसार आवंटन संसोधन के संबंध में मांग पत्र सौंपा। किशनगंज जिले में वर्तमान में 133 पैक्स एवं व्यापार मंडल कार्यरत हैं। साथ ही ज़िले में वर्तमान में 19 अरवा मिल एवं मात्र 03 ही अरवा मिल कार्यरत है।
परंतु बिहार सरकार उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्रांक 5240 दिनांक 03-12-2023 के अनुसार किशनगंज-ज़िले को 78 प्रतिशत उसना एवं 22 प्रतिशत अरवा कुटाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ज़िले में वर्तमान स्थिति को देखते हुए 70 प्रतिशत अरवा एवं 30 प्रतिशत उसना लक्ष्य में संसोधन का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को विभाग से अग्रतर कारवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही 2459+1 कैटेगरी के बचे हुए 646 एवं छुटे हुए 339+2 कैटिगरी के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने का आग्रह किया। साथ ही अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के लिए 52 पद स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।साथ ही अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी में जल्द पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है।इस दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।