किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर में स्थित वेदांता नर्सिंग होम का निबंधन रद्द किए जाने के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है ।मालूम हो की सोमवार को शहर के गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाल कर भाजपा युवा मोर्चा के सैकडो कार्यकर्ताओ ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की जिले में 500 से अधिक अवैध नर्सिंग होम संचालित है और उनके खिलाफ जांच के बाद भी कारवाई नही की गई लेकिन वेदांता नर्सिंग होम जिसे की चिकित्सक संचालित कर रहे है उसका निबंधन आनन फानन में रद्द कर दिया गया ।उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। वही युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने कहा की जिले में एंबुलेंस चालक और छुटभैये लोगो के द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है जिसके खिलाफ कोई कारवाई नही हो रही है उनकी मांग है की जो गलत है उनके खिलाफ कारवाई हो लेकिन जो सही है उन्हे परेशान नहीं किया जाए। बता दे की कैंडल मार्च गांधी चौक से निकलकर सदर अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान मनीष सिन्हा,कौशल कुमार,रवि, साहिल सहित युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।