डेस्क:धारा 370 पर दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है ।मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर पर केंद्र का फैसला पूरी तरह सही है ।चीफ जस्टिस ने कहा कि जम्मू कश्मीर के एकीकरण के लिए यह फैसला था ।
संविधान के सभी फैसले जम्मू कश्मीर में लागू होते है और राष्ट्रपति के फैसले पर सवाल की कोई वजह नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति को 370 पर फैसला लेने का अधिकार है और यह संवैधानिक तौर पर पूरी तरह सही है ।मालूम हो की 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से 370 को हटा दिया था। जैसे बाद से ही कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र के फैसले के खिलाफ मुखर थी ।
Post Views: 122