विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नये सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


आदिवासी समाज से आने वाले विष्णु देव साय पर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में भरोसा जताया है ।मालूम हो की विधायक दल की बैठक में साय को नेता चुन लिया गया है । श्री साय चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और दो-दो बार के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

रायपुर में हुए विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सर्वसम्मति बनी ।जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए कहा की विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है।

उन्होंने कहा की इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है ।उन्होंने कहा की में विश्वास पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।भाजपा परवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की सर्वसम्मति से विधायक दल की बैठक में उन्हे नेता चुना गया है और एक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का उनका लंबा अनुभव है।

विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नये सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला