प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली में शनिवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली में बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य महबूब आलम के द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया गया।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त सुशिल कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली में आयोजित कि गयी है। विधालय के शिक्षक जुनेद आलम ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्काउट का प्रशिक्षण आपके लिए अनिवार्य है इसके माध्यम से आप अपना एवं समाज के कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज कर एक गुणवान व्यक्ति के रूप में गिने जाते हैं आने वाला समय के मालिक आप है इसलिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ मानसिक रूप से जागरूक एवं नैतिक गुना से तैयार होकर इस प्रशिक्षण से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना है समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

शिविर में शिविर प्रधान के रुप में जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता, सहयोगी सूरज कुमार, सोनी प्रवीण,अफरोजी प्रवीण सहित विधालय के शिक्षक अवधेश कुमार झा, नीलांबर पासवान, अजय कुमार, इंद्रमणि कुमार, दीपक कुमार, ऋषि देव कुमारी मीना चौधरी बाल मदीना सोरेन और तरन्नुम नाज विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों को संबोधित किया।

प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली में शनिवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ