पोठिया थाना में मामला करवाया गया दर्ज
बिहार में खनन माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ चुका है। ताजा मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत चामरानी बालू घाट का है जहा बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग के कर्मियो पर जानलेवा हमला किया गया है ।घटना बीते 5 दिसंबर की बताई जा रही है ।जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बालू माफिया के द्वारा किस तरह से पुलिस जवानों पर हमला किया जा रहा है ।हमले में पुलिस जवानों को काफी चोट पहुंची है ।बता दे की दर्जनों की संख्या में बालू माफियाओं और उसके गुर्गों के द्वारा हमला किया गया है ।वही मामले को लेकर पोठिया थाना में थाना कांड संख्या 262/23 दर्ज किया गया है ।मालूम हो की 22 नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।पूरे मामले पर खनन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका है ।जरूरत है बालू माफिया पर सख्त कारवाई किए जाने की ताकि इस तरफ की घटना को दुबारा घटित नहीं हो।