किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में ठाकुरगंज नगर पंचायत में विशेष कैंप का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में नगर पंचायत, ठाकुरगंज में विशेष कैंप का आयोजन नगर पंचायत सभागार में आहूत की गई। इस शिविर में सभी जिला एवम् प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
विशेष कैंप के आयोजन में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से जुड़ी जानकारी ठाकुरगंज नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को दी गई।


साथ ही विशेष शिविर में आए शिकायत का भी निवारण करने का निदेश डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।


बैठक के क्रम में डीएम के द्वारा सभी जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को फील्ड विजिट करने और हफ्ते में दो दिन फील्ड विजिट करने का निदेश दिया गया। साथ ही, बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग,बिहार द्वारा निर्गत आदेश में स्पष्ट रूप से अंकित है कि साप्ताहिक क्षेत्रीय भ्रमण करना है। सभी पदाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में सभी हितधारको के साथ बैठक कर उनकी समस्या को जाने और उसका निदान करे। साथ ही साथ चल रहे योजनाओं पर निगरानी बनाए रखे। कृषि, उद्यान एवम् मत्स्य के पदाधिकारी को विशेष कर पंचायत स्तर पर हो रहे कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

कहा कि किसको किसको फायदा हो रहा है, इसकी भी निगरानी करने का निदेश दिया गया। वित्तीय मामले को ज्यादा ध्यान रखने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के पास रिसोर्सेज की कमी नहीं है तो मॉनिटरिंग करते रहे।
बता दें कि डीएम तुषार सिंगला के द्वारा ठाकुरगंज नगर पंचायत पहुंचकर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया गया।उनके द्वारा नवनिर्मित भवन,मुख्य स्थलों का निरीक्षण नगर पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण सिंह के साथ किया गया। तत्पश्चात सभाकक्ष में विशेष बैठक आहूत की गई। उसमे अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ देकर डीएम का स्वागत किया। पार्षदों ने क्षेत्र की अद्यतन स्थिति व समस्याओं से अवगत करवाया।


बैठक में डीडीसी,एडीएम, एसडीएम, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी एवम् अन्य जिला / प्रखण्ड/नगर पंचायत के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में ठाकुरगंज नगर पंचायत में विशेष कैंप का हुआ आयोजन