किशनगंज /पोठिया /इरफान
पोठिया प्रखंड के डुबानोचि पंचायत वार्ड संख्या 9 स्थित आमबाड़ी गांव में अचानक लगी आग से गांव के 15 लोगों का घर सहित सभी समान जलकर राख हो गया।हलांकि इस दौरान जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार रात तकरीबन 1 बजे गाँव के मो0 रियाज पिता सरफुद्दीन के चूल्हे से उठी चिंगारी से एक के बाद एक 15 घरों में आग लग गयी,आग की लपटों को देख पूरे गाँव मे हड़कम्प मच गया।लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से किसी तरह बाहर निकले।

इधर गाँव वालों के द्वारा उक्त अगलगी की सूचना पोठिया थाना को दी गयी,जिसके बाद पोठिया थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची,मगर तब तक काफी विलंब हो चुका था ।
गाँव के 15 परिवारों के घर मे विकराल आग लग चुक था,जिसे एक फायर ब्रिगेड से काबू करना मुश्किल था,जिसकी सूचना अग्नि चालक बीरेंद्र कुमार द्वारा प्रभारी अनुमंडल अग्निशामलय पदाधिकारी किशनगंज विजेंद्र कुमार को दिया गया।सूचना मिलते ही मौके पर पोठिया, ठाकूरगंज,गलगलिया से तीन फायर ब्रिगेड वाहन व जिला मुख्यालय से 2 फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची,जिसके बाद 5 फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से तकरीबन 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।इस बीच गाँव के 15 परिवार का घर व घर मे रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।
पीड़ित परिवारों व पोठिया अंचल कार्यालय की रिपोर्ट अनुसार इस अगलगी में गाँव के 15 परिवारों के आवासीय घर,कपड़ा,बर्तन,अनाज,सहित घर मे रखा सभी सामान पूर्णतः जलकर राख हो चुका है।बताते चलें कि इस अगलगी कांड में गाँव के मो0 रियाज,सरवरी खातून,मो0 सरफुद्दीन,शाइमा खातून,मो0 नसीम,मो0 मजेबुल,मो0 जमाल,रैना बानू,मो0 दालखुआ,जिनतारा खातून,मो0 सिराज,जोहरा खातून,रवा तेजा,मो0 जियारूल,व शमीमा के घर मे आग ने कहर बरपाया है जिससे इनका बसा बसाया घर कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गया।इधर बुधवार को पोठिया सीओ निष्चल प्रेम द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा के तहत प्रति पीड़ित परिवार को 11 हजार का चेक दिया गया।
वहीं अगलगी की सूचना मिलते ही किशनगंज सांसद डॉ मो0 जावेद आजाद द्वारा अपने प्रतिनिधि एहसान हसन,मो0 प्रवेज को अन्य कार्यकर्ताओं को घटना स्थल पर भेजा गया।जिनके द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री व कपड़ा का वितरण किया गया।