सांसद प्रदीप सिंह ने लोकसभा में उठाया भारत- नेपाल सीमा सड़क का मुद्दा,कहा सड़क का निर्माण कार्य जल्द हो पूरा  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पार्लियामेंट हाउस भविष्य़ में ‘गारंटी हाउस’ के नाम से जानी जाएगी- सांसद 

10 वर्षों में मात्र 40% कार्य हुआ, लंबित परियोजना को जल्द पूरा करे सरकार- सांसद

अररिया /बिपुल विश्वास

लोकसभा में जारी शीतकालीन सत्र में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने वर्षों से लंबित पड़ी भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना का मुद्दा उठाया, सांसद प्रदीप ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि  सुरक्षा और सुगम यातायात की दृष्टि से भारत-नेपाल सीमा सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सांसद ने अपनी बात रखने से पहले मोदी सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी पर लोगों को इतना भरोसा हो चुका है कि आने वाले भविष्य में इस संसद भवन को लोग गारंटी हाउस के नाम से जानेंगे। 

भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि 1377 किमी इस लंबी सड़क परियोजना में तकनीकी खामियां और राशि के  अभाव के कारण बिगत 10 सालों में अबतक मात्र 40 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। अररिया जिले में इस परियोजना के तहत 100 किमी से अधिक का निर्माण होना था, जिसमें अबतक मात्र 25-30 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है, पुल – पुलिए सब अधूरे पड़े हैं। गृह मंत्रालय की इस परियोजना में बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सशस्त्र सीमा बल की चौकियों को आपस में जोड़ा जाना था ।

जिले यह सड़क नरपतगंज से शुरू होकर जोगबनी नगर, फारबिसगंज, कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी जैसे महत्वपूर्ण प्रखंडों से होकर गुजरता है। बिगत कई वर्षों से लोग इस सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण होने की राह देख रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि मोदी है तो मुमकिन है।

सांसद प्रदीप सिंह ने लोकसभा में उठाया भारत- नेपाल सीमा सड़क का मुद्दा,कहा सड़क का निर्माण कार्य जल्द हो पूरा