किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 9 युवकों को किया गिरफ्तार ,34 लीटर शराब जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अलग अलग स्थानों में शराब तस्करों एवं पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।वही कुल 34.4 लीटर शराब जब्त किया गया।

मालूम हो की बंगाल से शराब लेकर शहर में प्रवेश करने के दौरान एक युवक को 34.4 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।उक्त युवक बंगाल सीमा से शहर में प्रवेश कर रहा था। शक होने पर टीम के द्वारा जांच की गई।

जांच के बाद शराब बरामद किया गया।आरोपी युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।वही शराब पीने के आरोप में अलग अलग स्थानों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

रामपुर चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगोला, देवी चौक आदि स्थानों में जांच अभियान चलाया गया।टीम में उत्पाद निरीक्षक रामविनय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद अफसर अली व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।पकड़े गए लोगों में एक का मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया।पकड़े गए लोगों को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 9 युवकों को किया गिरफ्तार ,34 लीटर शराब जब्त