कटिहार /प्रतिनिधि
कटिहार में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश
रामनिवास यादव और विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस बीते ढाई सालों से दोनो के तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार अपराधी हत्या ,लूट,अपहरण के कई कांडो में वांछित था ।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित स्पेशल टीम ने मनिहारी के दियारा क्षेत्र से दोनो को गिरफ्तार कर लिया ।एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की दियारा क्षेत्र में फसलों की कटाई बुआई को लेकर 2017 में इन दोनो अपराधी ने एक्स आर्मी मेन महेश यादव और सुनील यादव की हत्या की थी । गिरफ्तार दोनो अपराधी के पास से दो देशी कट्टा कई जिंदा कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए ।मालूम हो की गिरफ्तार इन कुख्यात अपराधियों का संगीन अपराधिक इतिहास रहा है ।
Post Views: 211