टेउसा पंचायत के पिपला चौक में कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
रिपोर्ट :जियाउर रहमान खान
भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार को किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा और टेउसा पंचायत में योजनाओं की जानकारी रथ के माध्यम से दी गई।बता दे की विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन में प्रचार-प्रसार सामग्री, ऑडियो विजुअल की व्यवस्था की गई है।
प्रचार वाहन के द्वारा स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को अवगत करवाया गया।इस दौरान विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है।
बीडीओ किशनगंज तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में योजनाओं की जानकारी दी गई।बता दे की जिले के सभी 125 पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सभी स्थलों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम की निगरानी किया गया। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं।
60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी। जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के साथ राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से स्थानीय नागरिक को बताया गया।कार्यक्रम की निगरानी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्धारित रोस्टर तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित पंचायतों में कराने का निर्देश दिया गया है।